Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 18 अगस्त (हि.स.)। पानीपत में छात्र संगठन द्वारा भिवानी की महिला अध्यापक मनीषा को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लघु सचिवालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे छात्र संगठन द्वारा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारियों की निलंबन से काम नहीं चलेगा। आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।
वहीं प्रदर्शन करने के बाद छात्रों ने साेमवार काे मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। छात्रों ने हरियाणा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार केस को हैंडल नहीं कर पा रही है, तो केस सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए। हमारी मांग है मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को लगाया जाए, अधिकारी मौके पर जाए और मामले में संज्ञान लें। छात्र नेता सागर ने कहा कि हमारी बहन प्ले स्कूल में पढ़ाने जाती थी और जिस कॉलेज में एडमिशन लेने जा रही थी, वो महज 700 मीटर की दूरी पर है और उसका शव भी 700 मीटर के दायरे में ही मिला है। ऐसा क्या इतने टाइम में पुलिस कुछ नहीं कर पाई, सब मिले हुए है।
उसके पिता को छह बजकर 26 मिनट पर फोन किया गया, तब पिता ने पुलिस को फोन किया। छात्र नेता राहुल तंवर ने कहा कि सीएम नायब सैनी पांच छह दिन से रिपोर्ट देने में लगे हुए है, अभी तक हत्यारों को पकड़ा क्यों नहीं गया। इन तबादलों से हमें कोई मतलब नहीं है, इससे इंसाफ नहीं मिलने वाला है। उसकी हत्या इतनी क्रूरता से की गई, अब इन बातों से इंसाफ दिया जाएगा। किसी नेता की बेटी होती, तो अब तक पीएम-सीएम सभी के फोन खड़क जाते और पुलिस भी सतर्क नजर आती। छात्र मनोज ने कहा कि पिता के फोन करने पर महिला एएसआई बोली कि चली गई होगी तुम्हारी बेटी। तुम्हारे पास मैरिज सर्टिफिकेट आ जाएगा। तथा कोई कार्रवाई नहीं की, पुलिस प्रशासन बिका हुआ है। तबादले से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हमारी मांग है कि सरकार तुरंत मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को लगाए और दूध का दूध पानी का पानी साफ करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा