Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को टेलीफोन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष, अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम तथा भारत-रूस द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, वार्ता के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पिछले सप्ताह अलास्का में हुई बैठक का विवरण प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा किया। प्रधानमंत्री ने इसके लिए पुतिन का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद देते हुए भारत की स्थायी और सिद्ध नीति को दोहराया कि किसी भी संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से, कूटनीति और संवाद के माध्यम से ही निकाला जाना चाहिए। उन्होंने इस दिशा में किए जा रहे सभी प्रयासों को भारत का समर्थन भी दोहराया। दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग के विविध पहलुओं पर भी चर्चा की।
मोदी और पुतिन ने इस बात पर सहमति जताई कि वे निकट संपर्क बनाए रखेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच विश्वास और सहयोग को और गति मिलेगी। इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन को उनके फ़ोन कॉल और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी हालिया मुलाक़ात के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद। भारत ने यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है। मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान-प्रदान की आशा करता हूं।”
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार