भाजपा का विपक्ष पर हमला, कहा-संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बना रहा है विपक्ष
नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव आयोग पर विपक्ष के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि जनादेश हासिल करने में विफलता से कुंठित कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हमेशा से ही संवैधानिक संस्थाओं को कठघरे मे
संबित पात्रा प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए


नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव आयोग पर विपक्ष के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि जनादेश हासिल करने में विफलता से कुंठित कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हमेशा से ही संवैधानिक संस्थाओं को कठघरे में खड़ा किया है और उनके हमलों से उच्चतम न्यायालय तक नहीं बच पाया है।

भाजपा के प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने सोमवार को यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विपक्ष पर संवैधानिक संस्थाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल हमेशा से ही संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाते रहे हैं। इन लोगों ने उच्चतम न्यायालय पर भी सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में धांधली हुई है तो सबसे पहले राहुल गांधी को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि वह भी इसी चुनाव के जरिए सांसद बने हैं।

डॉ पात्रा ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले ही ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बन गई थीं। वह भी चुनाव आयोग द्वारा कराए गए चुनाव से ही बार-बार मुख्यमंत्री बनी हैं, उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव आयोग ही नहीं, देश की ऐसी कोई संवैधानिक संस्था नहीं बची है, जिस पर कांग्रेस परिवार के इर्द-गिर्द घूम रहे परिवारों ने हमला न किया हो।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, याद कीजिए, ये वही लोग है जिन्होंने उच्चतम न्यायालय पर अंगुली उठा दी थी। ये वही लोग हैं, जिन्होंने भारत के सेना प्रमुख को 'सड़क का गुंडा' कहने की हिमाकत की थी। ये वही लोग हैं, जो सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना पर हमला करने से नहीं कतराते हैं और सबूत मांगते हैं। आपकी खंडपीठ बड़ी है, या उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ बड़ी है?

डॉ पात्रा ने कहा, जब उच्चतम न्यायालय ने एसआईआर पर रोक नहीं लगाई है, तो आप कौन सी खंडपीठ हैं, ​जो घोषणा कर रहे है कि चोरी हो रही है। ये दिखाता है कि संवैधानिक संस्थाओं के साथ आप खिलवाड़ करते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके स​हयोगियों का मकसद घुसपैठियों को बचाना है। देश की जनता जानती है कि आप किस प्रकार से वोटबैंक की, तुष्टिकरण की राजनीति और उसमें घुसपैठियों को जोड़कर अपना वोट बैंक बनाकर जीतना चाहते हैं। लेकिन इस देश के संसाधनों पर इस देश की जनता का अधिकार है किसी घुसपैठिए का अधिकार नहीं है। उच्चतम न्यायालय के अनुसार, भारत के चुनाव आयोग को चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का अधिकार है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस, राजद, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का लक्ष्य बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करना है।वे भारत की सड़कों पर पूरी तरह अराजकता फैलाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि भारतीय लोग बर्बर बनें और हिंसा का सहारा लें, ताकि विपक्ष इस अस्थिरता का फायदा उठा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी