Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 18 अगस्त (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने यात्री सुविधा और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं। टिकट काउंटरों पर कतारों को कम करने के लिए, 69 स्टेशनों पर 145 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) स्थापित की जा रही हैं। ये एटीवीएम 24 घंटे कर्मचारी रहित कियोस्क के रूप में कार्य करेंगे, जिससे यात्री स्मार्ट कार्ड या क्यूआर कोड का उपयोग करके अनारक्षित टिकट खरीद सकेंगे। स्मार्ट कार्ड को नामित टिकट काउंटरों पर रिचार्ज किया जा सकता है, जिससे परेशानी मुक्त यात्रा का अनुभव मिलेगा।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने साेमवार काे बताया कि समयबद्धता प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है, जिसमें मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों ने रेलवे बोर्ड के 85% के लक्ष्य से 0.93% की वृद्धि और पिछले वर्ष की तुलना में 2.57% का सुधार दर्ज किया है, जिससे भारतीय रेलवे के सभी जोनल रेलवे में पूसीरे अब 5वें स्थान पर है। यह उपलब्धि 14 जोड़ी ट्रेनों के मानकीकरण, 66 ट्रेनों की गति बढ़ाकर प्रति यात्रा औसतन 22 मिनट की बचत और प्रमुख स्टेशनों पर 63 ट्रेनों के समय संशोधन जैसे उपायों के कारण संभव हुई।
कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए चार नई ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं, जिनमें बंगाईगांव - गुवाहाटी पैसेंजर, तिनसुकिया - नाहरलगुन एक्सप्रेस, गुवाहाटी - उत्तर लखिमपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस और सियालदह - जलपाईगुड़ी रोड एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सिलचर - महिषासन पैसेंजर की फ्रिक्वेंसी को सप्ताह में छह दिन कर दिया गया है। किशनगंज - अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस को एलएचबी कोचों में परिवर्तित करने, 17 जोड़ी ट्रेनों को एंड-टू-एंड इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन में परिवर्तित करने तथा 6,929 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराने के लिए 93 कोचों की स्थायी वृद्धि की गयी। इस प्रकार आधुनिकीकरण का कार्य जारी रहा।
माल ढुलाई प्रदर्शन में भी मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें जनवरी - जुलाई 2025 के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.9% की वृद्धि के साथ 6.819 एमटी लोडिंग हासिल की गई। उल्लेखनीय सुधारों में बांस परिवहन में 3,700% की वृद्धि और स्टोन में 84.9% की वृद्धि शामिल है। परिचालन रिकॉर्ड स्थापित किए गए, जिसमें एक ही दिन में अब तक का सर्वाधिक 55 ट्रेनों का इंटरचेंज, बारसोई - सुधानी सेक्शन पर अधिकतम 155 ट्रेनों का परिचालन और एक ही दिन में सर्वाधिक 960 वैगनों की लोडिंग शामिल है। माल परिवहन क्षमता बढ़ाने के लिए निश्चिंतपुर, धमलगांव, मिर्जा, बिश्रामगंज और बालुरघाट में गति शक्ति कार्गो टर्मिनल जैसे नए टर्मिनल शुरू किए गए हैं। ये उपलब्धियां यात्री सुविधाओं में सुधार, समय की पाबंदी बढ़ाने और क्षेत्रीय आर्थिक विकास के लिए माल परिवहन व्यवसाय का विस्तार करने में पूसीरे की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय