Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली चार रेलगाड़ियों को मंडल में अतिरिक्त स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
सीनियर डीसीएम ने बताया गाड़ी संख्या 19031 (साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस) का जेसीओ 19 अगस्त से अजमेर मंडल /उत्तर पश्चिम रेलवे के सेंदड़ा स्टेशन पर समय शाम 7 बजे से 7:02 बजे तक ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 19032 (योग नगरी ऋषिकेश- साबरमती एक्सप्रेस ) का जेसीओ 19 अगस्त से सेंदड़ा स्टेशन पर समय 06:47 बजे से 06:49 बजे तक ठहराव दिया गया है।
वहीं गाड़ी 15933 ( न्यू तिनसुकिया -अमृतसर एक्सप्रेस ) का जेसीओ 26 अगस्त से से सोनपुर मंडल/ पूर्व मध्य रेलवे के नवगछिया स्टेशन पर समय 09:57 बजे से 09:59 बजे तक ठहराव दिया गया है तथा गाड़ी 15934 (अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस) का जेसीओ 22 अगस्त से नवगछिया स्टेशन पर समय रात्रि 1:53 से रात्रि 1:55 बजे तक ठहराव दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल