भोपाल: नगर निगम ने कई जगह से हटाया अवैध अतिक्रमण
भोपाल, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा सड़कों और फुटपाथों से अवैध अतिक्रमणों को हटाने तथा तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। सोमवार को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन से प्राप्त शिकायतों के आधार पर शह
भोपाल: नगर निगम ने कई जगह से हटाया अवैध अतिक्रमण


भोपाल, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा सड़कों और फुटपाथों से अवैध अतिक्रमणों को हटाने तथा तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। सोमवार को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन से प्राप्त शिकायतों के आधार पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अतिक्रमणों को हटाया तथा कंडम वाहन जप्त किए। निगम अमले ने बैरागढ़ नाका क्षेत्र में अवैध रूप से बने टपरे को हटाया और ठेले जप्त कराए।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को बैरागढ़ गली नंबर 04, पंजाब नेशनल बैंक के पीछे वाला क्षेत्र, महाराणा प्रताप काम्प्लेक्स, बैरागढ़ नाका, करबला रोड, साजिदा नगर, हमीदिया अस्पताल गेट क्र. 01, फतेहगढ़, अशोका गार्डन, परिहार चौराहा, 80 फिट रोड, नेहरू नगर, न्यू मार्केट, टी.टी. नगर, लिंक रोड नंबर 01, 02 एवं 03, वल्लभ भवन, बिट्टन मार्केट, अरेरा कालोनी ई-8, आकृति ईको सिटी, बावड़ियाकला, एम.पी.नगर जोन-1, कोलार, चूना भट्टी, सर्वधर्म कालोनी, डी-मार्ट, ललिता नगर, फाईन एवेन्यू, दानिश चौराहा, निर्मला देवी गेट आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए बैरागढ़, साजिदा नगर, ई-8 अरेरा कालोनी आदि क्षेत्रों में नालियों पर अवैध रूप से रखी फर्शियां हटवाई साथ ही अन्य क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों के बाहर रखा सामान जब्‍त किया।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा