Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 18 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के तुगल क्षेत्र सेहली के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता बगलामुखी मंदिर में वार्षिक जाग का आयोजन 27 अगस्त को बड़े धूमधाम से किया जाएगा। मंदिर के पुजारी अमरजीत शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से सायं पांच बजे से रात 10 बजे तक भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक विभिन्न भजन मंडलियां मां की महिमा का गुणगान करेंगी, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहेगा। रात 12 बजे विशेष पूजा-अर्चना के साथ जाग की मुख्य प्रक्रिया आरंभ होगी। इस जाग का विशेष महत्व है। इसमें देवताओं और डायनियों के बीच हुए युद्ध का विस्तार से वर्णन किया जाता है और उन पर हुए दुष्प्रभावों के निवारण के उपाय भी बताए जाते हैं।
श्रद्धालुओं का मानना है कि जो भक्त सच्ची श्रद्धा और लगन से इस जाग में भाग लेते हैं। मां बगलामुखी उनकी हर मनोकामना पूर्ण करती हैं। ज्ञात हो कि मां बगलामुखी दस महाविद्याओं में से एक हैं और तंत्र साधना में उनका विशेष स्थान है।
पुजारी अमरजीत शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य जाग का लाभ उठाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा