Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेतिया, 18 अगस्त (हि.स.)। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बेतिया के महाराज स्टेडियम में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ साेमवार काे किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुमार रवीन्द्र अपर समाहर्ता पश्चिम चंपारण एवं विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मशाल प्रज्ज्वलन और मार्च पास्ट से हुई, जिसमें आलोक भारती शिक्षण संस्थान के स्काउट एंड गाइड बैंड पार्टी और राज्य संपोषित करने उच्च माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेट व जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिभागियों ने अनुशासन और जोश का शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्य संपोषित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय और राज इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान, झिझिया नृत्य व अपन बिहार गीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास भी सिखाता है। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे खेलों में भाग लेकर “खेल भावना” (Sportsmanship) को सर्वोपरि रखें।
जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने सोमवार को बताया कि जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में ठकरहॉ प्रखंड को छोड़कर, जिले के सभी प्रखंडों के अंडर-14/16 आयु वर्ग के लगभग 1100 प्रतिभागी व विभिन्न टीमों के साथ आए लगभग 80 प्रभारी ने हिस्सा लिया है। खेलों के सफल संचालन हेतु विभिन्न खेल विधाओं,एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग, वॉलीबॉल जैसे खेलों के 60 तकनीकी ऑफिशयल की नियुक्ति की गई है जो अगले 4 दिनों तक खेलों के सफल संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
आज संपन्न हुए कबड्डी अंडर 16 बालिका वर्ग में लौरिया की टीम ने मझौलिया को 7 अंकों से आया। बालक अंडर 16 वर्ग में भितहॉ ने बगहा-1 को सात अंकों से हराया। वही एथलेटिक्स में लंबी कूद में मैनाटाड़ प्रखंड के अबू तालिब आलम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनजीत कुमार ने बगहा-2 प्रखंड से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आकाश यादव ने मधुबनी प्रखंड से तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट बॉल थ्रो अंडर 16 आयु वर्ग में विक्की कुमार यादव नरकटियागंज प्रखंड ने प्रथम व सद्दाम आलम बैरिया प्रखंड ने द्वितीय व मोहम्मद सरफराज कुरैशी सिकटा प्रखंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक