Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 18 अगस्त (हि.स.)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सदर लोकल कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता मंडी मिला। उनके माध्यम से प्रदेश के जल शक्ति मंत्री व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को ज्ञापन सौपा जिसमें मांग की गई कि मंडी शहर में लगभग एक वर्ष से शहर वासियों को पानी के बिल नहीं दिए जा रहे हैं और अभी कुछ वार्डों में तीन-तीन महीने के बल दिए जा रहे हैं। जो की बड़ी हुई दरों के हिसाब से दिए जा रहे हैं। यह फैसला आम जनता विरोधी है। कुछ जगह बिना मीटर रीडिंग के भी बिल थमा दिए जा रहे हैं।
माकपा का कहना है कि प्रदेश सरकार बड़ी हुई दरों को वापस लें। पानी के बिल पहले की भांति हर दो महीने में लिया जाए। ताकि शहर वासियों को सुविधा हो सके। अभी भी दिसंबर 2024 तक का कुछ जगहों पर बल दिया गया है अगस्त खत्म होने वाला है परंतु इस वर्ष का कोई भी बिल अभी तक विभाग देने में नाकाम रहा है जिस कारण लोगों के अत्यधिक बल आ रहे हैं।
जल शक्ति अधिशासी अभियंता मंडी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि शेष बिलों को भी जल्द ही दिया जाएगा। यदि विभाग व सरकार समय पर उपरोक्त मांगों का हल नहीं करती है तो आने वाले समय में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, अन्य जन संगठन और शहर की आम जनता के साथ मिलकर शहर में एक उग्र आंदोलन चलेगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और विभाग की होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा