फतेहपुर विवादित इमारत की जांच रिपाेर्ट डीएम ने कमिश्नर को भेजी
रिपाेर्ट में गाटा कब बना आदि कई बिंदुओं को किया गया शामिल: डीएम फतेहपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मकबरा-मंदिर विवाद मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तलब की थी। इस विवादित स्थल के मामले में सोमवार को लगभग 75 प
विवादित मकबरा की फोटो


रिपाेर्ट में गाटा कब बना आदि कई बिंदुओं को किया गया शामिल: डीएम

फतेहपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मकबरा-मंदिर विवाद मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तलब की थी। इस विवादित स्थल के मामले में सोमवार को लगभग 75 पेज की रिपोर्ट तैयार कर प्रयागराज मंडलायुक्त को भेज दी गई है। प्रकरण की जांच के लिए गठित टीम ने विवादित भूमि की रिपोर्ट में खासकर गाटा संख्या 753 पर बने मकबरे काे विशेष फोकस किया गया है।

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के अबूनगर रेडय्या इलाके में गाटा संख्या 753 पर विवादित भूमि पर नवाब अब्दुल समद का कथित रूप से मकबरा बना है। हिंदू संगठनों ने इस इमारत काे ठाकुरजी का मंदिर होने का दावा करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह को पत्र लिखकर पूजा-अर्चना करने देने की मांग की थी। जिला प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए विवादित स्थल के 100 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया था।बावजूद इसके विगत 11 अगस्त को हिंदू संगठनों के साथ लोगों की भीड़ पुलिस की मौजूदगी में बैरिकेडिंग तोड़कर विवादित स्थल में घुस गई और वहां तोड़फोड़ की थी। इसके बाद जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह पुलिस बल की मदद से स्थिति को काबू करने की कोशिश की और किसी तरह इस दाैरान आमने-सामने आए हिंदू और मुस्लिम पक्षों को शांत कराया। जिसके बाद से जिले में माहौल तनावपूर्ण बन गया। फिलहाल शांति कायम हैै।

इस मामले में मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट तलब की थी। इस अति संवेदनशील प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी ने तीन अपर जिलाधिकारी, चार उपजिलाधिकारी, दो तहसीलदार व तीन नायब तहसीलदार समेत 10 अधिकारियों और 15 लेखपाल लगाया था। जांच अधिकारियाें ने भूमि के अभिलेखों की जांच पड़ताल पूरी करने के बाद करीब 75 पेज की एक रिपोर्ट तैयार की है। जांच दल की रिपाेर्ट काे साेमवार काे डीएम ने प्रयागराज मण्डल के कमिश्नर को भेज दी है।

इस संबंध में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि विवादित स्थल मामले में शासन ने रिपोर्ट मांगी थी। इस प्रकरण की रिपाेर्ट तैयार कर कमिश्नर प्रयागराज काे भेज दी गई है। जांच में यह गाटा कब बना और इससे पहले इस गाटा की संख्या क्या थी आदि बिंदुओं को शामिल किया गया है। मौजूदा समय में इस गाटा संख्या में तकरीबन 11 बीघे भूमि है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार