Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के जबलपुर मुख्यालय स्थित कार्यपालक निदेशक मटेरियल मैनेजमेंट व मुख्य वित्तीय अधिकारी कार्यालय (सीएफओ) को अंतराष्ट्रीय क्वालिटी स्टैण्डर्ड आईएसओ 9001: 2015 सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। इन कार्यालयों को यह प्रमाणपत्र उच्च स्तर के अंतराष्ट्रीय मानदंडों का पालन करने के लिये प्राप्त हुआ है। यह जानकारी सोमवार को जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।
उन्होंने बताया कि पूर्व में कम्पनी के आठ कार्यालयों- मुख्य अभियंता उत्पादन भंडार, मुख्य अभियंता संचालन संधारण- जल विधुत,मुख्य अभियंता फ्यूल मैनेजमेंट, कार्यपालक निदेशक इंजीनियरिंग व ज्वाइंट डायरेक्टर सीओजीएचएस कार्यालय, प्रबंध संचालक कार्यालय, डायरेक्टर टेक्निकल व मुख्य अभियंता कारपोरेट सर्विसेस को अंतराष्ट्रीय क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम 9001:2015 प्रमाणीकरण प्राप्त हो चुका है। यह सभी दस कार्यालय अंतराष्ट्रीय स्तर के मानदंडों का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत