विधायक डॉ. नीलकंठ ने राजघाट में चलाया स्वच्छता अभियान, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
—75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम का तीसवां दिन, अब 45 दिन और चलेगा प्रवास वाराणसी, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को अपने 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के तीसवें दिन राजघाट वा
विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी वार्ड प्रवास कार्यक्रम में


—75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम का तीसवां दिन, अब 45 दिन और चलेगा प्रवास

वाराणसी, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को अपने 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के तीसवें दिन राजघाट वार्ड में भ्रमण कर जनसमस्याओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। प्रवास के दौरान विधायक ने वार्ड की गलियों में व्याप्त सफाई, जलनिकासी, सीवर एवं क्षतिग्रस्त पटियों की स्थिति का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर खराब पटियों को मौके पर ही तुरंत ठीक करवाने का निर्देश दिया, वहीं सीवर की समस्याओं का भी मौके पर समाधान कराया।

विधायक तिवारी ने बताया कि अब तक 30 दिन का प्रवास पूरा हो चुका है और आगामी 45 दिनों तक यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। इस दौरान शहर के विभिन्न वार्डों में नागरिकों से संवाद कर जल, सीवर, गली-नाली, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जा रहा है।

—विकास कार्यों को मिली नई रफ्तार

विधायक ने बताया कि प्रवास के दौरान मिली जनशिकायतों एवं सुझावों के आधार पर कई विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है। इसमें दारानगर एवं नवापुरा (ईश्वर गंगी वार्ड) में 70 लाख रुपये की लागत से गली मरम्मत का प्रस्ताव,घसियारी टोला वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास की गलियों के मरम्मत के लिए 20 लाख रुपये,राजघाट वार्ड में गलियों की मरम्मत के लिए 66 लाख रुपये की स्वीकृति,हनुमान फाटक वार्ड में 64 लाख की लागत से गली निर्माण कार्य का शिलान्यास, बागेश्वरी देवी वार्ड में 81 लाख, कोनिया वार्ड में 76 लाख, और घसियारी टोला में 66 लाख के गली निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिली है।

—जनसुविधाओं के लिए स्वीकृत हुए अन्य कार्य

विधायक ने बताया कि वार्ड प्रवास कार्यक्रम के दौरान सूर्य कुंड में समाधान पार्क एवं सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 35 लाख रुपये,विश्वेश्वर वार्ड में प्राथमिक विद्यालय की छत की मरम्मत एवं वाटर कूलर की व्यवस्था,कोनिया व जैतपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव केंद्रों के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की परियोजनाएं प्रारंभ हुई है। डॉ. तिवारी ने बताया कि अब तक गली निर्माण कार्यों के मद में लगभग 4.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से कुछ कार्य विधायक निधि और कुछ त्वरित आर्थिक विकास निधि से क्रियान्वित होंगे, जो आगामी एक महीने के भीतर प्रारंभ हो जाएंगे। प्रवास के दौरान स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण, नगर निगम के अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और विकास कार्यों की रूपरेखा में सक्रिय सहभागिता की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी