Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत कर दिए हैं। इसके साथ ही जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए व सरकार की जनकल्याण की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आम जनता सरकार की नीतियों से ज्यादा से ज्यादा लाभांवित हो सके।पार्टी के जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने साेमवार काे बताया कि प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली व जिला प्रभारी जवाहर सैनी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद जिलाध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए हैं। इसके तहत आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से पवन खारिया, अरूणदत्त शर्मा, जयपाल बैंदा, विनोद ऐलावादी, पुरूषोत्तम राणा, अजय बैनीवाल, अनिल कुमार, घनश्याम शर्मा, शशिकांत शर्मा, सूरजभान महला, भागीरथ गुप्ता, सतेन्द्र भांभू, राजेश भादू व राकेश मक्कड़ को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। इसी तरह उकलाना विधानभा क्षेत्र में प्रोमिला पूनिया, देशराज बंसल, सुनील चहल, संजय सैनी, राजपाल छान, कीर्तिरतन शर्मा, राममेहर सिंह, सुमित कुमार, सुशील कुमार रेड्डू, दिलबाग सिंह, राधिका गोदारा, उषा अनेजा, जसबीर श्योराण व गुलाब कौशिक को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेवारी दी गई है।जिला मीडिया प्रमुख ने बताया कि हिसार विधानसभा क्षेत्र से कविता केड़िया, कैप्टन नरेन्द्र शर्मा, सुरेश गोयल धूपवाला, विजय नागपाल, विरेन्द्र लाहोरिया, गणेशदत्त शर्मा, महाबीर जांगड़ा, नीलम टुटेजा, संजय सूरा, कृष्ण बिश्नोई, विकास जैन, सुशील बुड़ाकिया, घनश्याम गोयल, नरेेश सिंघल, सुनील वर्मा, रेखा सैनी, प्रीतम सैनी, केपी गुप्ता, पूनम राजपाल, जितेन्द्र, संजय मित्तल, धर्मबीर पानू, मनोज बुड़ाकिया, मदन गोयल व सुनील चायपत्ती को सदस्य बनाया गया है। इसी तरह नलवा विधानसभा क्षेत्र में रामचन्द्र गंगवा, घोलू गुज्जर, नरेश नैन, नरेन्द्र रूहिल, रीटा शर्मा, सियाराम, रविन्द्र रॉकी, कपूर सिंह बैनीवाल, अनवेश यादव, नरेश सोनी, भूपेन्द्र पनिहार, हनुमान झाझड़िया, सतबीर वर्मा, भीम ज्याणी, सरजीत सरपंच, संदीप देवां, रोशल मुकलान, विष्णु लांबा व कमल शर्मा को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।जिलाध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने सभी सदस्यों को शुुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने विश्वास जताया है कि वे सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ करेंगे तथा पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उधर, नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर