Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 18 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने भिवानी जिले के गांव सिंघानी की शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या के विरोध में साेमवार काे उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि यह हत्याकांड मानवता पर कलंक है और समाज में बढ़ती क्रूरता का वीभत्स उदाहरण है। मीडिया रिपोर्ट्स और पोस्टमार्टम के अनुसार मृतका की दोनों आंखें गायब होना तथा गर्दन को धारदार हथियार से लगभग पूरी तरह काट देना इस बात का प्रमाण है कि यह कोई साधारण हत्या नहीं बल्कि सुनियोजित व जघन्य अपराध है। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि घटना के छह दिन बीतने के बाद भी हरियाणा पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल रही है, जिससे पीड़ित परिवार और प्रदेशवासियों में गहरा आक्रोश है। वर्तमान सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। इस मौके पर एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा की शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई, जो सरकार की लापरवाही और अक्षमता को उजागर करता है। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। हम मांग करते हैं कि इस हत्याकांड की जांच तत्काल प्रभाव से सीबीआई को सौंपी जाए और मृतका के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मिले। दोषियों को शीघ्र कठोरतम सजा दी जाए, ताकि समाज में यह संदेश जाए कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। यदि सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट रतन पानू, कुसुम प्रजापति, श्वेता शर्मा, मनीषा, मीना, शबनम, तनीषा, प्रतिभा, परवीन कुमारी, आशा, सीमा, विवेक भार्गव, विक्रम मित्तल, ओपी धतरवाल, सीआर वर्मा, गर्वित कालरा, हिमांशु खोवाल, जितेन बजाज, विकास गोयल, विनोद गुरी, अनिल भोरिया, बजरंग इंदल सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर