सोनीपत के किसानों ने सतपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि
सोनीपत, 18 अगस्त (हि.स.)। पूर्व राज्यपाल और किसान नेता सतपाल सिंह मलिक के निधन पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी गुट) ने यमुनानगर के जगाधरी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस मौके पर प्रदेशभर से ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों से
सोनीपत: पूर्व राज्यपाल और किसान नेता सतपाल सिंह मलिक को श्रद्धाजंलि देने के लिए जाते किसान


सोनीपत, 18 अगस्त (हि.स.)। पूर्व

राज्यपाल और किसान नेता सतपाल सिंह मलिक के निधन पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी गुट)

ने यमुनानगर के जगाधरी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस मौके पर प्रदेशभर से ही नहीं,

बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी किसान जत्थों के रूप में पहुंचे। गोहाना

से किसानों का बड़ा जत्था रवाना हुआ, जिसका नेतृत्व भाकियू चढूनी के प्रदेश उपाध्यक्ष

सत्यवान नरवाल ने किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल श्रद्धांजलि देने का अवसर नहीं,

बल्कि किसानों की गरिमा और अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक भी है।

सत्यवान

नरवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सतपाल मलिक के निधन के बाद उन्हें राजकीय

सम्मान न देकर अपमान किया गया। उनके अनुसार भाजपा सरकार उन आवाजों को दबाने का प्रयास

करती है जो किसानों की हितैषी नीतियों की बात करती हैं। किसान

नेताओं ने कहा कि सतपाल मलिक हमेशा किसानों की आवाज बने और केंद्र की गलत नीतियों के

खिलाफ खुलकर बोले। किसान आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई और कभी भी किसानों

की उपेक्षा स्वीकार नहीं की।

जगाधरी

की अनाज मंडी में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में हजारों किसानों के शामिल होने की संभावना

है। किसान जत्थे उत्साह और सम्मान की भावना के साथ वहां पहुंच रहे हैं। इस आयोजन को

किसान समुदाय सतपाल मलिक को सच्ची श्रद्धांजलि और अपने आत्मसम्मान की अभिव्यक्ति मान

रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना