खरगोनः आदि कर्मयोगी अभियान के कार्यान्वयन के लिए संस्थागत तैयारियां पूर्ण
- अभियान का ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न, ट्राइबल विलेज विज़न 2030 की योजना होगी तैयार खरगोन, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में आदि कर्मयोगी अभियान का ओरिएंटेशन कार्यक्रम सोमवार को कलेक्टर भव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोज
अभियान का ओरिएंटेशन कार्यक्रम


- अभियान का ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न, ट्राइबल विलेज विज़न 2030 की योजना होगी तैयार

खरगोन, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में आदि कर्मयोगी अभियान का ओरिएंटेशन कार्यक्रम सोमवार को कलेक्टर भव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ। अभियान को जिले में लागू करने के लिए व्यापक संस्थागत तैयारियां की गई है। सहानुभूति, नवाचार और उत्तरदायित्व के साथ जनजातीय सेवा के संचालन के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए जिला स्तर पर 7 मास्टर ट्रेनर्स को नामांकित किया गया है, जिन्हें अभियान के अंतर्गत चेंज चैंपियन कहा जाएगा। ये चेंज चैंपियन स्वास्थ्य, जनजातिय कार्य, शिक्षा, महिला बाल विकास, वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामीण विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी होंगे। इसी प्रकार से प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर 5 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं। चेंज चैंपियंस का 23 से 26 अगस्त तक भोपाल में प्रशिक्षण प्रस्तावित है। आगामी दिनों में जिला स्तर पर भी प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर भव्या मित्तल ने सभी उपस्थित चेंज चैंपियंस को अभियान के बैच पहनाकर अभियान का आधिकारिक शुभारंभ किया।

बैठक में बताया गया कि अभियान के अंतर्गत पंचायत स्तर पर आदि सहयोगी, आदि कर्मयोगी और आदि साथी की नियुक्तियां की जाएगी। पंचायत स्तर पर शिक्षक अथवा पेसा मोबिलाइजर आदि सहयोगी होंगे; सचिव, रोजगार सहायक अथवा शिक्षक आदि कर्मयोगी होंगे तथा गांव का राजनीतिक रूप से सक्रिय कोई एक व्यक्ति आदि साथी होगा। प्रत्येक गांव के पंचायत भवन अथवा सामुदायिक भवन में आदिसेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां सभी विभागों की संपर्क सूची, योजनाओं की जानकारी और शिकायतों का निवारण प्राप्त हो सकेगा।

बताया गया कि अभियान के अंतर्गत ट्राइबल विलेज विज़न 2030 की योजना तैयार की जाएगी, जिसमें ग्रामवासी जनजातीय समुदाय को सशक्त करने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। अभियान के अंतर्गत जागरूकता बढ़ाने और प्रभावी प्रचार प्रसार के लिए भी अधिकारी नामांकित किए गए हैं।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग इकबाल आदिल, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, जिला परियोजना समन्वयक खैमराज सेन, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर