नगर भ्रमण के लिए राधा संग निकले कान्हा, तीन दिवसीय ठाकुर जी का मेला प्रारंभ
मीरजापुर, 18 अगस्त (हि.स.)। अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से सोमवार की शाम छह बजे ठाकुर जी का रत्नजड़ित सुसज्जित रथ निकलने के साथ ही तीन दिवसीय ऐतिहासिक ठाकुर जी का मेला धूमधाम से शुरू हुआ। मंदिर परिसर मे
नगर भ्रमण के लिए राधा संग निकले कान्हा।


मीरजापुर, 18 अगस्त (हि.स.)। अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ले स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से सोमवार की शाम छह बजे ठाकुर जी का रत्नजड़ित सुसज्जित रथ निकलने के साथ ही तीन दिवसीय ऐतिहासिक ठाकुर जी का मेला धूमधाम से शुरू हुआ।

मंदिर परिसर में पुजारी डॉ. विजय शंकर मिश्र ने भगवान का विधिवत पूजन कर वस्त्र, अलंकरण और आभूषणों से सजाया। प्रथम आरती के बाद ठाकुर जी रथ पर सवार हुए। रथ निकलते ही भक्तों ने छतों से पुष्प वर्षा की और नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह रथ को रोककर मां राधा-कान्हा की आरती उतारी।

रथ परंपरागत मार्गों से होते हुए देर रात दुर्गा मंदिर के पास स्थित कदंब वृक्ष तक पहुँचा, जहाँ विराट कजली दंगल का आयोजन हुआ। राधाकृष्ण सेवा स्थल समिति के मंत्री राजकुमार अग्रहरी और अध्यक्ष सुरेश जावाल ने बताया कि मंगलवार को दोपहर दो बजे से अहरौरा बांध के पास प्राकृतिक स्टेडियम में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। ठाकुर जी रथ पर सवार होकर कुश्ती दंगल का अवलोकन करेंगे और देर रात गोला कन्हैयालाल शाव में पहुँचेंगे।

मेले के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ और चौकी प्रभारी नगर अवनीश तिवारी फोर्स के साथ रथ यात्रा में शामिल रहे।

विशेष परंपरा : मुस्लिम कारीगर सजाता है ठाकुर जी का रथ

इस तीन दिवसीय मेले की एक अनूठी परंपरा भी है। अहरौरा नगर के सकुर अली सलीम पिछले 20 वर्षों से ठाकुर जी के रत्नजड़ित सिंहासन रथ को सजाने का कार्य कर रहे हैं। इस सांप्रदायिक सौहार्द और परंपरा के कारण ठाकुर जी का मेला नगर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बन गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा