मुख्य सड़कों की बदतर हालत के चलते कैमल ट्रैक को खोले जाने की मांग
धर्मशाला, 18 अगस्त (हि.स.)। भारी बरसात के कारण पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज सहित भागसूनाग और धर्मकोट मार्गों की हालत खराब हो गई है। ऐसे में दोपहिया व छोटे चौपहिया वाहनों हेतू अस्थायी तौर पर कैमल ट्रैक को खोले जाने की मांग की गई है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसो
मुख्य सड़कों की बदतर हालत के चलते कैमल ट्रैक को खोले जाने की मांग


धर्मशाला, 18 अगस्त (हि.स.)। भारी बरसात के कारण पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज सहित भागसूनाग और धर्मकोट मार्गों की हालत खराब हो गई है। ऐसे में दोपहिया व छोटे चौपहिया वाहनों हेतू अस्थायी तौर पर कैमल ट्रैक को खोले जाने की मांग की गई है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला, टैक्सी यूनियन मैक्लोडगंज, ऑटो यूनियन, व्यापार मंडल मैक्लोडगंज ने जिला प्रशासन से की है। इस संबंध में सोमवार को एक पत्र भी जिला प्रशासन को सौंपा गया है।

गौरतलब है कि रास्ता टूटने से खड़ाडंडा मार्ग बंद होने के कारण टैक्सी चालकों सहित पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि मैक्लोडगंज से धर्मशाला और धर्मशाला से मैक्लोडगंज आने-जाने के लिए खड़ा डंडा मार्ग शॉर्टकट है।

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्मार्ट सिटी धर्मशाला के अध्यक्ष राहुल धीमान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से मैक्लोडगंज क्षेत्र की सड़कों की हालत बदतर हो गई है और दुर्घटनाओं का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है। इसके अलावा क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाएं।

उन्होंने मांग की है कि कैमल ट्रैक जो मनोचा के निवास से मैक्लोडगंज के शमशानघाट घाट तक धर्मशाला मैक्लोडगंज की मुख्य सड़क के समानांतर चलता है, को हल्के मोटर वाहनों और स्थानीय टैक्सियों के लिए अस्थायी रूप से नीचे की ओर जाने के लिए एकतरफा खोला जाए। जो कि वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा और खड़ा डंडा रोड़ की मरम्मत होने तक यातायात प्रवाह को सुगम बनाने में मदद करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया