नवोदय विद्यालय में दाखिले को 27 अगस्त तक आवेदन
धर्मशाला, 18 अगस्त (हि.स.)। नवोदय विद्यालय समिति ने छठी कक्षा में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 27 अगस्त कर दी है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला राजेश कुमार ने कहा कि जो विद्यार्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए
नवोदय विद्यालय में दाखिले को 27 अगस्त तक आवेदन


धर्मशाला, 18 अगस्त (हि.स.)। नवोदय विद्यालय समिति ने छठी कक्षा में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 27 अगस्त कर दी है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला राजेश कुमार ने कहा कि जो विद्यार्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें यह अतिरिक्त मौका दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के द्वारा जिला कांगड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। पंजीकरण तिथि में यह विस्तार उन छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा जो वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा पांच में अध्ययनरत हैं एवं इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक हैं। यह विस्तार यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पात्र विद्यार्थी किसी भी कारणवश इस अवसर से वंचित न रह जाये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया