सिरसा: न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण
सिरसा, 18 अगस्त (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदिया ने सोमवार को जिला जेल का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने जेल में कैदियों से मुला
जिला जेल का निरीक्षण करते न्यायाधीश पुनीश जिंदिया।


सिरसा, 18 अगस्त (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदिया ने सोमवार को जिला जेल का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने जेल में कैदियों से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जेल की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और रजिस्टर चैक किए।

पुनीश जिंदिया ने जेल में रह रहे कैदियों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। कैदियों से बातचीत करते हुए उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी बंदी को कानूनी सहायता या काउंसलिंग की आवश्यकता है तो वह सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं या जेल प्रशासन के माध्यम से भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (सीआईसीआर) के क्षेत्रीय स्टेशन सिरसा और कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कृषि अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधान वैज्ञानिक (कीट विज्ञान) डॉ. ऋषि कुमार ने प्रतिभागियों को नरमा-कपास को प्रभावित करने वाले कीटों की पहचान और उनके प्रबंधन के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने खेतों में फेरोमोन ट्रैप लगाने की तकनीक पर भी जानकारी दी। डॉ. एसके सैन ने नरमा-कपास के रोगों और उनके नियंत्रण पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. अमरप्रीत सिंह ने खरपतवारों और पोषक तत्वों की कमी के लक्षणों की पहचान और उनसे निपटने की सर्वोत्तम प्रथाओं पर बात की। डॉ. सुभाष चन्द्र ने बीटी नरमा के हाइब्रिड का चुनाव करने के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाया और डॉ. एसके वर्मा ने क्षेत्रीय स्टेशन पर चल रहे शोध कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma