जे.एन.वी पंडोह ने छात्रावास अधीक्षक भर्ती की अनुभव शर्तों में किया संशोधन अब दो वर्ष का अनुभव पर्याप्त
मंडी, 18 अगस्त (हि.स.)। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह जिला मंडी के प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए बालिका सदनों के लिए एक महिला एवं एक पुरुष अधीक्षक अनुबंध आधार की नियुक्ति के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 19 अगस्त को विद्याल
प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा


मंडी, 18 अगस्त (हि.स.)। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह जिला मंडी के प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए बालिका सदनों के लिए एक महिला एवं एक पुरुष अधीक्षक अनुबंध आधार की नियुक्ति के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 19 अगस्त को विद्यालय परिसर में किया जा रहा है। इस संबंध में बीते 9 अगस्त को जारी सूचना में अनुभव संबंधी शर्तों में संशोधन किया गया है।

प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा ने बताया कि संशोधित सूचना के अनुसार अब अनुभव की शर्तों में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवें वेतन आयोग या समकक्ष वेतनमान के वेतन स्तर-3: 21,700 रुपए या उससे ऊपर के वेतनमान में न्यूनतम दो वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। पूर्व रक्षा कर्मियों के मामले में भी सातवें वेतन आयोग के वेतन स्तर-3 या उससे ऊपर के वेतनमान में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव आवश्यक होगा। अनुभव निर्धारण के प्रयोजन के लिए एक वर्ष में सामान्य अवकाश सहित दस महीने (छुट्टियों को छोड़कर) को एक वर्ष माना जाएगा।

उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी सूचना के अनुसार अनुभव की शर्त यह थी कि अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय में सातवें वेतन आयोग के वेतन स्तर-5 या उससे ऊपर के वेतनमान में न्यूनतम पांच वर्ष का कार्य अनुभव हो अथवा किसी मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय में 29,200 रुपए प्रति माह के समेकित वेतन पर न्यूनतम सात वर्ष का अनुभव हो। पूर्व रक्षा कर्मियों के मामले में भी न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव आवश्यक रखा गया था। वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्व कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए अनुभव अवधि घटाकर तीन वर्ष कर दी गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा