बारिश ने पाबौ के कलूंण व चैड़ में मचाई तबाही
पौड़ी गढ़वाल, 18 अगस्त (हि.स.)। भारी बारिश से पाबौ ब्लाक के कलूंण व चैड़ में तबाही हुई है। कलूंण में गौशाला टूटने से तीन गायों की मलबे में दब गई और धान की फसल तबाह हो गई। पाबौ विकासखंड में बीते रविवार को भारी बारिश से हुई अतिवृष्टि से ग्राम सभा कलुण
पाबो के चेड़ में बारिश से फसलों को हुआ नुकसान


पौड़ी गढ़वाल, 18 अगस्त (हि.स.)। भारी बारिश से पाबौ ब्लाक के कलूंण व चैड़ में तबाही हुई है। कलूंण में गौशाला टूटने से तीन गायों की मलबे में दब गई और धान की फसल तबाह हो गई।

पाबौ विकासखंड में बीते रविवार को भारी बारिश से हुई अतिवृष्टि से ग्राम सभा कलुण व चैड़ में भारी नुकसान हुआ। जिला पंचायत सदस्य कलूंण भरत सिंह रावत ने बताया कि ग्राम कलुण में बादल फटने से हुईं अतिवृष्टि से उमा देवी की गौशाला ढहने से उनके तीन गायों की मलबे में दबने से मौत हो गई, बताया कि उनके घर की आजीविका दूध व घी बेचने से ही चलती थी अब उनके परिवार में आर्थिकी का संकट भी खड़ा हो गया है, उनके मकान के एक तरफ की दीवार का पूरा हिस्सा ढह गया है जिस कारण उनका मकान कभी भी जमींदोज हो सकता है, जबकि चैड़ ग्रामसभा में बादल फटने से ग्रामीणों की धान की ख़डी फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है, ग्रामीणों के लगभग 15 धान के खेत मलबे में तबाह हो गए है।

सिताब सिंह, पदम सिंह, महावीर सिंह, विमला देवी, विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह, ठाकुर सिंह, माया मोहन आदि की फसल मलबे में बर्बाद हो गई है, चैड़ गांव की पेयजल लाइन बीते छह अगस्त से आपदा से क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। कोटा -चैड़ सड़क मार्ग भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है जबकि कलुण गांव में इस माह दो बार बादल फटने की घटना गांव में भारी नुकसान हो गया है। जिला पंचायत सदस्य कलुण भरत सिंह रावत ग्राम प्रधान कलूंण अशोक रावत व ग्राम प्रधान चैड़ रविंद्र नेगी ने शासन-प्रशासन से क्षेत्र के आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह