Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-लूटे गए सोने की कीमत करीब नौ करोड़ आंकी गई है
गुरुग्राम, 18 अगस्त (हि.स.)। यहां मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा से डकैती के दौरान हथियारबंद बदमाश साढ़े आठ किलो सोना लूटकर ले गए थे। सोने की कीमत करीब नौ करोड़ रुपए आंकी गई है। शाखा से बदमाश 323 पैकेट सोना लूट ले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। कर्मचारियों को बंधक बनाकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। शनिवार की शाम को इस घटना के बाद गोल्ड लोन शाखा में आंतरिक ऑडिट करना शुरू किया गया। यह ऑडिट सोमवार को पूरा हो गया और नुकसान की जानकारी सामने आई।
मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में लूट के सामने की जांच की गई। दो दिन तक चली जांच के बाद यह पता चला कि शाखा में जमा 32 किलो सोने में से साढ़े आठ किलो सोना लूटकर ले गए हैं। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे यह साफ है कि वे पहले लूट की पूरी योजना बना चुके थे। शाखा में भी वे या उनकेे साथी आकर पूरी तस्वीर बना चुके थे। इसके बाद इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
बता दें कि शनिवार की शाम को शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में बदमाश ऑडिटर बनकर आए थे। उस समय शाखा में एक सिक्योरिटी गार्ड व दो कर्मचारी मौजूद थे। शाखा बंद होने का समय था। इसी बीच दो लोग अंदर आए और खुद को ऑडिटर बताकर जांच करने की बात कही। इसी बीच दो-तीन अन्य लोग शाखा में आए। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ समझ पाते, उन्होंने हथियार केे बल पर लूट शुरू कर दी। शाखा में प्रवेश के बाद उन्होंने कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया। बताया जा रहा है कि बदमाश शाखा से करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये का साढ़े आठ किलो सोना लूटकर फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-5 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों ने अपनी गाड़ी दूर खड़ी कर रखी थी। 10 मिनट में ही लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सेक्टर-5 थाना प्रभारी निरीक्षक सुखबीर ने जानकारी दी कि आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज जांच गए हैं। पुलिस की टीमें उन्हें गिरफ्तार करने की हर तरह से कोशिश कर रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर