Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-गाड़ी को लूटकर एक नाबालिग को बेचने की बना रखी थी योजना
गुरुग्राम, 18 अगस्त (हि.स.)। यहां एक ड्राइवर को बंधक बनाकर उससे गाड़ी लूटने और फिर गाड़ी को बेचने की योजना बनाने के आरोप मेंं पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपियों में एक नाबालिग है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुुसार डीएलएफ सेक्टर-2 पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक अपने दोस्तों के साथ मिराज क्लब सेक्टर-29 में किराये पर कार लेकर गया था। रात को क्लब से वापस आकर वह कार में ही सो गया सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे तीन युवक कार के पास अए। उन्होंने युवक को जगाकर पीछे की सीट पर धकेल दिया और एक युवक खुद कार चलाने लगा। इससे पहले कि युवक कुछ समझ पाता, उन्होंने कार की गति बढ़ा दी। राष्ट्रीय राजमागर्ग संख्या-48 पर उन्होंने जैकवार वाइन शॉप के निकट युवक को कार से बाहर फेंक दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है। इनमें तौफीक (नदिया, झारखंड) और आकाश (भड़ास, नूंह) शामिल हैं। तीसरा आरोपी नाबालिग है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कार को बेचने की योजना बनाई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर