Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम
गुरुग्राम, 18 अगस्त (हि.स.)। यहां एक विदेशी नागरिक के कागज जांचने के बहाने पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने 4800 डॉलर लूट लिए। डॉलर्स की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई गई है। यह घटना आर्टेमिस अस्पताल के बाहर की है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि पीडि़त की शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार तुर्की का एक नागरिक गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में उपचार कराने के लिए आया हुआ है। सोमवार को वह अस्पताल से लौट रहा था। इसी दौरान सेक्टर-53 में पुलिस की वर्दी में एक हुंडई कार में सवार बदमाशों ने उसे रोका और उससे कागज मांगे। कागजों के बहाने उसके बैग से 4800 डॉलर निकाल लिए। डॉलर निकालने के बाद वे कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पीडि़त विदेशी नागरिक ने वारदात की सूचना सेक्टर-53 पुलिस थाना में दी। बताया कि बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने फर्जी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें भी बनाई हैं। विदेशी नागरिकों के लिए यह घटना चिंता का विषय है और पुलिस के लिए चुनौती भी। इसलिए पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर