Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 18 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल स्वतंत्रता सेनानी परिषद ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर परिषद के महाचिव डा. अतुल ठाकुर अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि इतिहास को भुलाने वाले राष्ट्र का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। ऐसा लगता है कि उनकी यह चेतावनी आज हम पर भारी पड़ रही है। नेताजी की पुण्यतिथि पर हिमाचल स्वतंत्रता सेनानी परिषद और परिवारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और आज़ाद हिंद फ़ौज के अमर योगदान को याद किया। इसी मौके पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों की अनदेखी को लेकर गहरा रोष भी सामने आया।
स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किसी राष्ट्रीय स्तर के और न ही हिमाचल के स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र हुआ। इतना ही नहीं अनेक सेनानी परिवारों को समारोह में आमंत्रित भी नहीं किया गया। यह केवल एक प्रशासनिक भूल नहीं, बल्कि एक गंभीर मानसिकता को उजागर करता है, वह मानसिकता जो इतिहास और बलिदान को हाशिए पर डालने की ओर इशारा करती है।
डा. अतुल ने कहा कि परिवारों का मानना है कि सरकार स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की समस्याओं और सम्मान हेतु एक स्वतंत्र बोर्ड का गठन शीघ्र करे | वे इस गंभीर उपेक्षा के विरोध में ज्ञापन दिल्ली और शिमला स्थित कांग्रेस हाईकमान को भी भेजेंगे।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर तत्काल अमल नहीं हुआ, तो यह असंतोष व्यापक जनआंदोलन का रूप भी ले सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा