उमरिया: छात्रावास से लापता हुईं पांच छात्राएं मैहर में मिली
उमरिया, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास से अचानक गायब हुई पाँच छात्राएँ मैहर जिले से सकुशल बरामद कर ली गईं हैं। बता दें कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास से रवि
पुलिस की तत्परता के चलते पांचो लापता छात्राएं सकुशल बरामद


उमरिया, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास से अचानक गायब हुई पाँच छात्राएँ मैहर जिले से सकुशल बरामद कर ली गईं हैं।

बता दें कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास से रविवार सुबह पांच छात्राएं अचानक गायब हो गई थीं। परिजनों की शिकायत पर थाना पाली पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू स्वयं छात्रावास पहुँचीं और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस संबंध में एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता बच्चियों को सुरक्षित घर वापस लाना थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया, सहेलियों से पूछताछ की गई, कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ रेलवे पुलिस को भी अलर्ट किया गया, सभी के प्रयासों से 12 घंटे के भीतर सभी बालिकाएँ जिला मैहर से सकुशल बरामद कर ली गईं हैं।

डीपीसी केके डेहरिया ने बताया कि सभी बच्चियां अभी हमारे कार्यालय में हैं साथ ही उनके परिजन भी हैं उनकी काउंसलिंग की जा रही है और उसके बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा, बच्चियां थकी हुई हैं इसलिए उनके परिजनों के कहने पर एक सप्‍ताह का उन्‍हें अवकाश दिया गया है। साथ ही वार्डन अर्चना मराबी को निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध जाँच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी