Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। क्राइम ब्रांच बार्डर ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपिताें- राजेश और दीपक को गिरफ्तार किया। दोनों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर 8,000 रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ज्ञानचंद निवासी धीरज नगर ने थाना पल्ला में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका छोटा भाई पिंटू उसके साथ रहता है वह किसी काम से शहर से बाहर गया हुआ था, 16 अगस्त को शाम के समय जब पिंटू के पास कॉल किया तो उसने कॉल नही उठाया तथा बार बार कॉल करने के बाद एक व्यक्ति ने कॉल उठाया और बोला कि वह पुलिस कांस्टेबल बोल रहा है, उसके भाई को अवैध कट्टा के केस में बंद करेंगे, भाई को छुड़वाना है तो आठ हजार रुपये लेकर नया पुल सरस्वती कॉलोनी के पास आ जाओ। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच अपराध शाखा बार्डर को दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजेश(25) निवासी सरस्वती कालोनी फरीदाबाद व दीपक(29) निवासी जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 16 अगस्त को पिंटू अपने गांव बिहार से फरीदाबाद आया था तथा जब वह बाईपास रोड नया पुल सेक्टर 37 पर ऑटो से उतरा तो आरोपी राजेश व दीपक ने उसका अपहरण कर लिया तथा उसको मोटरसाईकिल पर बैठाकर राजेश के मकान सरस्वती कालोनी पर ले गये। जहॉ उसे एक कमरे में बंद कर दिया तथा अपने आपको पुलिस कर्मचारी बतलाकर फिरौती के लिए शिकायतकर्ता के पास फोन कर दिया। दोनों आरोपी नशा करने के आदी है। अधिक पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर