Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 18 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत उपायुक्त सुशील सारवान ने सोमवार को कहा कि सीवर और
सेफ्टी टैंकों की सफाई में लगे सभी कर्मचारियों का विवरण समय पर नमस्ते (राष्ट्रीय
मशीनीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र कार्रवाई) पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और नगर निगम को आपसी सहयोग से यह कार्य पूरा करने
के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि कर्मचारियों के प्रति संवेदना रखते हुए
उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएं। सफाई के लिए मशीनों का ही प्रयोग किया जाए और
बिना सेफ्टी किट के किसी भी कर्मचारी से सीवरेज की सफाई न करवाई जाए। इस आदेश का उल्लंघन
करने पर संबंधित अधिकारी व कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि सफाई कार्य के दौरान किसी दुर्घटना की सूचना
तुरंत पोर्टल पर दर्ज की जाए और पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा मिले। यदि सीवर सफाई
के दौरान मृत्यु होती है तो आश्रितों को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पीड़ितों को समय पर यह सहायता प्राप्त हो। उपायुक्त ने
सभी सफाई कर्मचारियों की साल में दो बार स्वास्थ्य जांच करवाने और उन्हें केंद्र व
राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। इस बैठक में संयुक्त
आयुक्त नगर निगम मीतू धनखड़, डीसीपी राजपाल सिंह, एसई जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
राजीव गुप्ता, डीसीएमओ डॉ. स्वराज चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना