Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 18 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के साेहना जिले गोहाना में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की कार्यशाला सोमवार को कम्युनिटी सेंटर में आयोजित हुई। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक की अध्यक्षता और डॉ. किरण कलकल के नेतृत्व में हुई कार्यशाला में विधायक पवन खरखौदा और अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि खरखौदा में प्रस्तावित
मारुति प्लांट से जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर
बढ़ेंगे। अन्य वक्ताओं ने भाजपा का इतिहास, केंद्र सरकार की योजनाओं तथा सेवा पखवाड़ा जैसे
कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने
और जनहित की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचने का आह्वान किया।
कार्यशाला की शुरुआत राष्ट्र गीत और समापन राष्ट्र गान से हुआ।
इस मौके पर पहलवान योगेश्वर दत्त, डॉ. धर्मवीर नांदल, रजनी विरमानी, जितेंद्र शर्मा,
रमेश कश्यप, बलराम कौशिक, डॉ. योगेश अलमादी, जगबीर जैन, परमवीर सैनी, डॉ. राममेहर राठी,
ओमवीर वत्स, सूरजमल शर्मा, विजय पुलस्त्य, महावीर गुप्ता, अमित बाल्मिकी, सुरेंद्र
आर्य, एडवोकेट कुलदीप, आजाद जागसी सहित जिला कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्ष और विभिन्न
मोर्चों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
मंच संचालन जिला महामंत्री महेंद्र चिड़ाना ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना