पंचप्रण व पंचपरिवर्तन से होगा राष्ट्रोत्थान: ललित शंकर
हरिद्वार, 18 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग प्रचारक ललित शंकर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रशिक्षित और संस्कारित कार्यकर्ताओं ने समाज सेवा के लिए जो अनेक संगठन खड़े किए हैं, उनमें सेवा भारती प्रमुख व अग्रणी संगठन है। संघ
सह विभाग प्रचारक ललित की


हरिद्वार, 18 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग प्रचारक ललित शंकर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रशिक्षित और संस्कारित कार्यकर्ताओं ने समाज सेवा के लिए जो अनेक संगठन खड़े किए हैं, उनमें सेवा भारती प्रमुख व अग्रणी संगठन है। संघ ने स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पंचप्रण के पंच कर्तव्य का जो संकल्प लिया है, उसको जन-जन तक ले जाना है।

संघ के सह विभाग प्रचारक ललित शंकर साेमवार काे हरिद्वार के सेवा भारती की ओर से स्वाधीनता दिवस एवं जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयाेजित कार्यक्रम काे संबाेधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि पंचप्रण व पंचपरिवर्तन से ही राष्ट्राेत्थान हाेगा। इस माैकेपर जिले के सभी सेवा केंद्रों के बालक व बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सेवा केंद्र के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका एवं श्रीकृष्ण जन्म पर आधारित प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण सर्वश्रेष्ठ कान्हा प्रतियोगिता रही, जिसमें प्रथम पुरस्कार बालक सत्यम को मिला। प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की प्रभारी रेखा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और संचालन आरती ने किया। वंदे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर हरिद्वार सेवा भारती जिला अध्यक्ष संजय जैन, जिला कोषाध्यक्ष अनमोल, जिला युवा प्रमुख अरुण, हरिद्वार नगर अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, रानीपुर नगर अध्यक्ष राजीव महेश्वरी, हरीश, अजय, प्रांत संरक्षक सेवा भारती महेश चंद्र काला, सुभाष हंस और प्रांत सह मंत्री अमरीश आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला