सोनीपत: खरखौदा में पार्षदों ने नगरपालिका दफ्तर पर जड़ा ताला
सोनीपत जिले के खरखौदा में सोमवार को नगर पालिका पार्षदों ने नगरपालिका कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर कर्मचारियों को भीतर कैद कर दिया। सफाई और पानी निकासी की समस्याओं पर सुनवाई न होने से नाराज पार्षदों ने दोपहर 12 बजे कार्यालय पर ताला लगा दिया। इस दौरान
सोनीपत: खरखौदा में पार्षदों ने नगरपालिका कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाया


सोनीपत, 18 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत जिले के खरखौदा में सोमवार को नगर पालिका पार्षदों

ने नगरपालिका कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर कर्मचारियों को भीतर बंद कर दिया। सफाई

और पानी निकासी की समस्याओं पर सुनवाई न होने से नाराज पार्षदों ने कार्यालय

पर ताला लगा दिया। इस दौरान करीब 12 से 15 कर्मचारी भीतर फंसे रहे और पार्षद बाहर धरने

पर बैठ गए।

पार्षदों का कहना था कि जब तक एसडीएम मौके पर आकर समस्याओं

के समाधान का आश्वासन नहीं देंगे, तब तक ताला नहीं खोला जाएगा। वार्ड-3 के पार्षद नवीन

दहिया ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मनमानी के कारण सफाई व्यवस्था ठप है। कई इलाकों

में कचरा उठाव नहीं हो रहा, नालों की सफाई नहीं की जा रही और पीने के पानी की समस्या

भी बनी हुई है।

अन्य पार्षदों का कहना है कि लंबे समय से सफाई के टेंडर जारी

नहीं किए जा रहे और न ही नगर परिषद की हाउस मीटिंग बुलाई जा रही। उन्होंने चेतावनी

दी कि यदि तुरंत हाउस मीटिंग बुलाकर सफाई से जुड़े टेंडर जारी नहीं किए गए, तो विरोध

और तेज किया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी लागू करने की भी मांग

उठाई गई, ताकि कामकाज की निगरानी हो सके।

इस प्रदर्शन में पार्षद अनिल उर्फ मित्र, जसबीर उर्फ जस्सू,

अनूप, प्रमोद, पूनम, कृष्ण, रविंदर समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे। पार्षदों ने यह

भी घोषणा की कि दिनभर किसी को भी नगरपालिका कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सूचना मिलने पर जन स्वास्थ्य विभाग की एसडीओ सुदेश और नायब

तहसीलदार अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और पार्षदों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि

पार्षदों ने साफ कर दिया कि एसडीएम के पहुंचने और ठोस आश्वासन मिलने तक कार्यालय का

ताला खोला गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना