झज्जर : कांग्रेस को बांगलादेशी घुसपैठियों के वोट कटने की चिंता : धनखड़
भाजपा सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर जिला भाजपा की कार्यकारिणी को किया संबोधित
झज्जर जिला भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचने पर पार्टी नेता धनखड़ का स्वागत करते स्थानीय नेता।


झज्जर, 18 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार स्वीकारने के बजाय कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची की शिकायत कर दी, अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू करने पर राहुल गांधी और विपक्षी दलों ने वोट कटने का झूठा हल्ला शुरू कर दिया। असल मुद्दा यह है कि कांग्रेस को अवैध रूप से घुसपैठ कर बिहार में रह रहे बांग्लादेशियों के वोट कटने की चिंता सता रही है। अवैध बांग्लादेशियों के वोटों को कांग्रेस अपना वोट मानती है। धनखड़ ने यह बात सोमवार को यहां आयोजित भारतीय जनता पार्टी जिला झज्जर की कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए

कही।

भाजपा नेता धनखड़ ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग देश में ठीक प्रकार से चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। राहुल गांधी को अगर अपने पर भरोसा है तो चुनाव आयोग को हलफनामे के साथ नियमानुसार शिकायत दें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मतदाता सूची में शामिल मतदाता की पात्रता की जांच करना चुनाव आयोग अधिकार है, ताकि मतदाता सूची में कोई त्रुटि न रहे। असल बात यह है कि कांग्रेस को अपने विदेशी वोटरों के नाम मतदाता सूची से कटने की चिंता सता रही है। धनखड़ ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस को खुली छूट दी हुई है। पुलिस अपराधियों पर कठोर प्रहार कर रही है। भिवानी की घटना से पूरा प्रदेश आहत है। मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं। एक मंत्री ने भी वहां का दौरा किया है। जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा और बेटी को न्याय मिलेगा। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पार्टी की आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि अगला पखवाड़ा महत्वपूर्ण है, इसमें 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है। इस पखवाड़े को पार्टी कार्यकर्ता समारोह पूर्वक मनाएंगे। इस दौरान स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, खेल प्रतियोगिताएं, वोकल फॉर लोकल, खादी की खरीद सहित अलग-अलग प्रकार की 14 गतिविधियां होंगी। सभी कार्यकर्ता इन आयोजनों में बढ़-चढक़र भागीदारी करेंगे। बैठक में पहुंचने पर धनखड़ का जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक सहित जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज