जांजगीर : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश
कोरबा/जांजगीर-चांपा 18 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज साेमवार काे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सुना एवं अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन
जनदर्शन में लोगों की समस्या सुनते कलेक्टर


कोरबा/जांजगीर-चांपा 18 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज साेमवार काे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सुना एवं अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए।

आज जनदर्शन में तहसील जांजगीर के ग्राम सिवनी निवासी रामनारायण बरेठ ने उनके पुत्र की मृत्यु पानी में डूबने से होने से मुआवजा हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम जांजगीर को जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार तहसील बम्हनीडीह के ग्राम अमोदी निवासी मनोहर लाल केवट ने नामांतरण पंजी की प्रमाणित प्रति, अकलतरा तहसील के ग्राम बिरकोनी निवासी शिवकुमारी ने पीएम आवास की किस्त, जांजगीर निवासी दीपांशु लदेर ने दिव्यांग पेंशन तथा ग्राम बनाहिल निवासी सुनील केंवट ने बैटरी चलित सायकल दिलाने संबंधी आवेदन किया। कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आज जनदर्शन में राशन कार्ड, आर्थिक सहायता सहित अन्य विषयों से संबंधित कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी