चंदेरी: शातिर चोरो से 15 मोटर साइकिल बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार
भूसे के ढेर में छुपा कर रखी थी मोटरसाइकिल ।
प्रेस बार्ता चंदेरी पुलिस


मोटर साइकिल चोर धराए


चंदेरी, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिससे साइबर सेल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चंदेरी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इनके पास से 15 मोटर साइकिल भी बरामद की हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार वहां सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर दो व्यक्तियों को फैजान उर्फ सलमान खान पुत्र आजाद खान निवासी करइयाहाट थाना दीपनाखेड़ा जिला विदिशा तथा अजय अहिरवार पुत्र दौलत राम अहिरवार निवासी अतरेजी थाना बहादुरपुर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल को चंदेरी से चोरी करना बताया।

कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपितों ने विदिशा, मुंगावली अशोक नगर, गुना चंदेरी एवं आसपास से कई मोटरसाइकिल चोरी करने सहित उन्हें कबाड़ में काटने के उद्देश्य से ग्राम अतरेजी के खेत में बने खपरैल में भूसे के ढेर में छुपा कर रखा होना बताया । चंदेरी पुलिस ने वहां जाकर तलाश की तो 14 अन्य मोटरसाइकिलें जब्‍त की गई । सोमवार को पुलिस ने आरोपितों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Nirmal Kumar Vishwkarma