Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 18 अगस्त (हि.स.)। धमतरी से चचानवाही से बिलभदर तक सड़क नहीं बना है। ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतें होती है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर 18 अगस्त को महिलाओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा से मिलकर सड़क बनाने की मांग की्।ग्राम चचानवाही निवासी मानकी बाई नेताम, सूजन बाई, लता बाई, रमुला बाई, पार्वती यादव, सोहागा बाई, बबिता कावड़े, कांति बाई, दुर्गा बाई, सीमा बाई, सुलेश मंडावी, पूजा सोरी, बिशरी बाई, कुमारी बाई, हेम बाई, बलनीन बाई व संगीता बाई समेत अन्य महिलाएं जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा के सांकरा स्थित निज निवास पहुंचकर मुलाकात किए। इस दौरान ग्रामीणों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन में चचानवाही से बिलभदर मार्ग तक सड़क निर्माण की मांग की है। उन्होंने बताया कि पक्की सड़क नहीं होने से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क खराब होने से विशेष रूप से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों को आवागमन में कठिनाईयां हो रही है। बारिश के इस मौसम में स्थिति ज्यादा दयनीय हो गई है। पक्की सड़क नहीं होने के कारण इस क्षेत्र का संपर्क अन्य गांवों से टूट जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि कई बार पक्की सड़क की मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अधिकारी से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया गया। यही वजह है कि आज कच्ची सड़क उनके लिए मुसीबत बनी हुई है।
समय रहते यदि सड़क नहीं बना, तो भविष्य में और ज्यादा परेशानी बढ़ जाएगी। क्योंकि बारिश में यह कच्ची सड़क कीचड़ व दलदलयुक्त हो जाता है। लोग इस मार्ग से पैदल व बाइक से आना-जाना नहीं कर पाते। अन्य गांवों से संपर्क टूट जाता है। दलदल व कीचड़युक्त सड़क ग्रामीणों के लिए सिर दर्द बना हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को निर्देशित कर प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा