इटानगर पुलिस ने चोरी और खोए हुए 90 मोबाइल किये बरामद
इटानगर, 18 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत चोरी और खोए हुए 90 मोबाइल फोन को बरामद किए हैं, जिनमें से 43 फोन को सोमवार को उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए। राजधानी पुलिस अधीक्षक जुम्मार बासर ने बताया है
राजधानी पुलिस ने चोरी और खोए हुए 90 मोबाइल फोनो कि बरामद


इटानगर, 18 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत चोरी और खोए हुए 90 मोबाइल फोन को बरामद किए हैं, जिनमें से 43 फोन को सोमवार को उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए।

राजधानी पुलिस अधीक्षक जुम्मार बासर ने बताया है कि इटानगर में मोबाइल चोरी और खोने की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया गया है। जिसमें एक टीम इटानगर के सहायक पुलिस अधीक्षक केंगो दिर्ची की देखरेख में काम कर रही है।

एसडीपीओ दिर्ची के अनुसार, टीम ने कम समय में ही फोन का पता लगाकर उन्हें बरामद कर लिया।

दिर्ची ने कहा, बरामद किए गए कुल 90 उपकरणों में से 43 को इटानगर पुलिस स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान औपचारिक रूप से उनके मालिकों को सौंप दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेष उपकरणों का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है और सूची सार्वजनिक की गई है। सूचीबद्ध फोन के मालिकों से अनुरोध किया गया है कि वे उचित सत्यापन के बाद उन्हें इटानगर पुलिस स्टेशन के विशेष प्रकोष्ठ से प्राप्त कर लें।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी