जीएमसीएच में नवजात की मौत की जांच के मुख्यमंत्री ने दिए आदेश
गुवाहाटी, अगस्त 18 (हि.स.)। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में नवजात शिशु की मौत के बाद हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि यह हादसा अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इस घटना को बेहद
गुवाहाटीः संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा


गुवाहाटी, अगस्त 18 (हि.स.)। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में नवजात शिशु की मौत के बाद हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि यह हादसा अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में हुआ।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया और उचित जांच के आदेश दिए। उन्होंने तीन सदस्यीय जांच समिति के गठन की घोषणा की। इस समिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुती सांचन, डीएमई डॉ. अनूप बर्मन और जीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के प्रमुख प्रो. जय शंकर शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह 9 बजे स्वयं जीएमसीएच का दौरा करेंगे और अस्पताल प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश