इविवि के हिन्दी विभाग में राजकमल प्रकाशन समूह की ओर से पुस्तक प्रदर्शनी आरम्भ
प्रयागराज, 18 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में राजकमल प्रकाशन समूह की ओर से सोमवार को 5 दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारम्भ कला संकाय की पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. अनामिका राय ने फीता काटकर किया। इविवि की पीआरओ प्रो जया कपूर
उद्घाटन करती प्रो अनामिका राय


प्रयागराज, 18 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में राजकमल प्रकाशन समूह की ओर से सोमवार को 5 दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारम्भ कला संकाय की पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. अनामिका राय ने फीता काटकर किया।

इविवि की पीआरओ प्रो जया कपूर ने बताया कि विभागाध्यक्ष प्रो. लालसा यादव ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। राजकमल प्रकाशन समूह की ओर से कहानीकार मनोज कुमार पाण्डेय ने पुस्तक भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रो. अनामिका राय ने पुस्तकों के महत्व को रेखांकित किया। इसके बाद उन्होंने प्री-पीएच.डी. कोर्स वर्क कर रहे विभाग के शोध छात्रों के बीच ’श्रीराधा : इतिहास, परम्परा, साहित्य और लोक में निर्मित छवियां’ विषय पर एक सारगर्भित व्याख्यान दिया। विभागाध्यक्ष प्रो. लालसा यादव ने गुलदस्ता और संयोजक- प्री-पीएच. डी. कोर्स-वर्क (2023) प्रो. भूरेलाल ने एक पेंटिंग भेंटकर प्रो. अनामिका राय का स्वागत किया। डॉ. अमितेश कुमार ने विभाग के छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाली पत्रिका ’कौमुदी’ का नवीनतम अंक भेंट किया। अंत में प्रो. भूरेलाल ने सभी को धन्यवाद दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र