Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खंडवा, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबने से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। साेमवार काे 27 घंटे की तलाश के बाद उसका शव बरामद हुआ। शव उसी बिछलिया घाट से बरामद किया गया है, जहां वह नहाने के दौरान डूब गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मांधाता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। मृतक इंदौर का रहने वाला था और ओंकारेश्वर में दोस्तों के साथ दर्शन के लिए आया था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
बता दें कि इंदौर निवासी रामकृष्ण बिरला (23) के घर जन्माष्टमी पर खरगोन और राजस्थान के रहने वाले दोस्त उसके घर आए थे। रविवार को वह अपने दोस्तों के साथ ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आए थे। यहां नागर घाट पर नर्मदा नदी में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। गोताखोरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिली। तेज बहाव के चलते एसडीईआरएफ को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया था। परिजन ने रामकृष्ण को तलाश करने वाले को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। इसके बाद सोमवार को ग्रामीणों ने उसे तलाशने खुद टीमें बना ली है, वे अलग-अलग जगह करीब दस नावों की मदद से नर्मदा में सर्चिंग में जुटे थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गहरे पानी में डूबने के बाद युवक चट्टानों के अंदर फंस गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। लंबे समय तक पानी में रहने के बाद शरीर के फूलने से शव बाहर ऊपर आ गया। 27 घंटे की तलाश के बाद साेमवार दाेपर काे उनका शव बरामद हुआ। मृतक रामकृष्ण बिरला खरगोन जिले के भूलगांव का रहने वाला है। हाल में ही एक सॉफ्टवेयर कंपनी में उसकी जॉब लगी थी। वह फिलहाल वर्क फ्रॉम होम पर था।
पिता शांतिलाल बिरला (गुर्जर) किसान हैं। रामकृष्ण परिवार का इकलौता बेटा है। उसकी तीन बहनें हैं। रामकृष्ण का रिश्ता भी तय हो चुका था, जनवरी 2026 में उसकी शादी होनी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे