ठाणे भाजपा जनसंवाद में 50% समस्याएं हल का दावा
मुंबई,18 अगस्त ( हि,. स.) । ठाणे में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, वहीं आज भारी बारिश में भी लगभग 150 नागरिकों ने जनसेवक के जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया और सवाल पूछे गए । विधायक संजय केलकर ने दावा किया है कि चूँकि अब तक 50 प्रतिशत से ज़्य
Bjp claims have solved 50% problems in Jan samvad


मुंबई,18 अगस्त ( हि,. स.) । ठाणे में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, वहीं आज भारी बारिश में भी लगभग 150 नागरिकों ने जनसेवक के जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया और सवाल पूछे गए । विधायक संजय केलकर ने दावा किया है कि चूँकि अब तक 50 प्रतिशत से ज़्यादा मामलों का समाधान हो चुका है, इसलिए ठाणे और आसपास के शहरों के नागरिक भी इस कार्यक्रम में पूरे विश्वास के साथ भाग ले रहे हैं।

आज जनसेवक का जनसंवाद कार्यक्रम विधायक संजय केलकर की अध्यक्षता में खोपट स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया। भारी बारिश के बावजूद, लगभग 150 नागरिकों ने इसमें भाग लिया और सवाल पूछे। इनमें उत्तराधिकार अधिकार, पुनर्विकास योजना में धोखाधड़ी और नगर निगम के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों से संबंधित मुद्दे शामिल थे। इनमें से कुछ सवालों का बीजेपी नेता केलकर ने संबंधित अधिकारियों से फ़ोन पर चर्चा करके मौके पर ही समाधान कर दिया। इसलिए उनके चेहरों पर संतुष्टि साफ़ दिखाई दे रही थी।

इस बार ठाणे शहर के पांच विभागों के नागरिक अपनी जलसंकट की समस्याओं को लेकर उपस्थित थे। एमएलए केलकर ने तुरंत संबंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर बताया कि ये अधिकारी बुधवार को संबंधित विभागों का दौरा करेंगे और भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाएंगे। इस अवसर पर विधायक एडवोकेट निरंजन डावखरे, ठाणे जिला गृह निर्माण महासंघ के अध्यक्ष सीताराम राणे, विकास पाटिल भी उपस्थित थे।

स्वर्गीय रामभाऊ म्हालगी के समय से चली आ रही जनसंवाद पहल को हमने आज तक जारी रखा है। हम जनभागीदारी, जनआंदोलन और जनकल्याण के तीन सिद्धांतों पर काम कर रहे हैं। ठाणे विधायक केलकर ने कहा कि कुछ मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है और कुछ मुद्दों के समाधान के लिए लगातार अनुवर्ती कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा