बालाघाट: पुलिस वाहन की टक्कर से बच्चे की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, सब इंस्पेक्टर से मारपीट, कपड़े फाड़े
बालाघाट, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार शाम काे पुलिस की गाड़ी की टक्कर से आठ साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद सोमवार को परिजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। प्रशासन से मुआवजे की मांग की। इतना ही नहीं गु
गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़


बालाघाट, 18 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार शाम काे पुलिस की गाड़ी की टक्कर से आठ साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद सोमवार को परिजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। प्रशासन से मुआवजे की मांग की। इतना ही नहीं गुस्साए गुस्साए ग्रामीणों ने एफएसएल टीम के वाहन में जमकर तोड़फोड़ कर दी। लोगों ने वाहन के ड्राइवर और उसमें सवार सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए।

जानकारी के मुताबिक, घटना लांजी थाने के अंतर्गत आने वाले लांजी-रजेगांव मुख्य मार्ग के ग्राम घोटी घुसमारा के शिवराज होटल के सामने की है, जब बालाघाट की फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री( FSL) बालाघाट की टीम के सदस्य एक संदेहास्पद मौत की जांच के सिलसिले में रविवार शाम को सुलसुली पुलिस चौकी गए हुए थे। शाम छह बजे वापस बालाघाट लौट रहे थे, तभी आठ वर्षीय मासूम समर्थ गरूडे कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहा था। इस दौरान समर्थ गरूडे ग्राम घोटी घुसमारा के पास एफएसएल टीम के वाहन की चपेट में आ गया। घायल समर्थ को सिविल अस्पताल लांजी ले जाया जा रहा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। साेमवार काे परिजनाें ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। प्रशासन से मुआवजे की मांग की। गुस्साए ग्रामीणों ने फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की है। एएसआई और ड्राइवर के कपड़े फाड़ दिए।

(FSL) बालाघाट की टीम के चार पहिया वाहन बोलेरो को रोककर उसमे जमकर तोड़फोड़ कर दी जबकि उसके एक सदस्य एएसआइ और उसके चालक राहुल के साथ भी कपड़े फटते तक जमकर मारपीट की और यह मारपीट और तोड़फोड़ का सिलसिला करीब 01 घण्टे तक चलता रहा। इधर, हंगामे की सूचना मिलने पर विधायक राजकुमार कर्राहे, एसडीएम कमल सिंह, एसडीओपी अभिषेक और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने परिजन को समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म कराया। मृतक राजकुमार के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि दी गई। साथ ही सरकारी योजनाओं के तहत हरसंभव आर्थिक मदद का भरोसा दिया, तब जाकर परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 106(1), 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालक पर अपराध दर्ज किया है।

एसडीओपी ओमप्रकाश ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वाहन को विभाग के काम के लिए अधिगृहित किया गया था। एसआई और चालक के साथ हुई मारपीट की घटना की जांच की जा रही है। इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक राजकुमार कर्राहे ने कहा कि पुलिस लोगों को धीरे वाहन चलाने की सलाह देती है और खुद तेज रफ्तार में गाड़ी चला रही है। उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे