बेटियों को यमुना नदी में फेंक पिता ने लगाई छलांग
औरैया, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया व जालौन जिले की सीमा पर स्थित जुहीखा पुल पर सोमवार को एक पिता ने अपनी दो पुत्रियों को यमुना नदी में फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगा दी। परिजन के अनुसार व नशे का आदी था और पत्नी के मायके में रहने से नार
फोटो घटना स्थल पर मौजूद पु​लिस व अन्य।


औरैया, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया व जालौन जिले की सीमा पर स्थित जुहीखा पुल पर सोमवार को एक पिता ने अपनी दो पुत्रियों को यमुना नदी में फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगा दी। परिजन के अनुसार व नशे का आदी था और पत्नी के मायके में रहने से नाराज था। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में तीनों की तलाश कर रहे हैं।

जालौन जिला के रामपुरा थाना के मढेपुरा निवासी रज्जन (35) पुत्र ललईं निषाद की शादी औरैया के अजीतमल कोतवाली अंतर्गत गांव बडैरा निवासी सुआलाल की बेटी शारदा के साथ हुई थी। दोनों की तीन बेटी सुनैना (6), शालिनी (4) व सलौनी (2) हैं। सोमवार को पिता तीनों बेटियों को बाइक पर बैठाकर जुहीखा यमुना नदी पुल पर पहुंचा। वहां उसने अपनी बेटी मासूम सलौनी और ​शालिनी को नदी में फेंक दिया और स्वयं छलांग लगा दी। इस बीच बड़ी बेटी पिता के चंगुल से भाग निकली और जान बच गई।

घटना की जानकारी पर सीओ माधौगढ़ अंबुज कुमार, रामपुरा थानाध्यक्ष रजत कुमार, औरैया जिले के अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू करवाई। घटना की जानकारी मिलते ही नदी में कूद युवक की पत्नी शारदा, सास निर्मला परिजन के साथ मौके पर आ गए। परिजन ने बताया कि रज्जन शराब का आदी है। इसके चलते सावन माह के पहले से पत्नी अपने मायके में रह रही थी। इससे वह नाराज चल रहा था। इसी नाराजगी में आज उसने दाे बेटियाें काे नदी में फेंककर खुद भी कूद गया है।

घटना की प्रत्यक्षदर्शी सुनैना ने बताया कि पिता घर से उसे और बहनाें काे मां के पास ले जाने की बात कहकर ले आए थे। यहां उन्होंने पुल पर बाइक रोकी। जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक पापा ने बहन सलोनी को नदी में फेंक दिया। पिता ने उसे फेंकने का प्रयास किया तो वह चीखते हुए भागने लगी, तभी वहां आ रहे लोगों ने उसे बचा लिया। लोगों ने पिता को पकड़ना चाहा ताे वह दौड़कर दूसरी बहन काे नदी में फेंक कर स्वयं कूद

गए।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना जालौन जिले की सीमा में हुई है। युवक व उसकी बच्चियों की यमुना नदी में तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार