Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 18 अगस्त (हि.स.)। एकत्रित विपक्ष मतदाता सूची में अनावश्यक गड़बड़ी का आरोप लगाकर पूरे देश में तांडव कर रहा है और भोली-भाली जनता को गुमराह कर देश में अशांति फैलाने की चेष्टा कर रहा है। उक्त बात सोमवार को भाजपा संगठन की लखनऊ में आयोजित बैठक में जाते समय सोरांव में स्वागत के दौरान मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर भी अनर्गल आरोप विपक्ष लगा रहा है जो राष्ट्र हित में कतई उचित नहीं है।
इस दौरान गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए भाजपा संगठन के प्रति उनके समर्पण और मेहनत को सराहा तथा सन 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी मेहनत से लग जाने का आह्वाहन किया।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने बताया कि महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंची है और 2027 में भी हम कार्यकर्ताओं के बल पर विजय हासिल करेंगे। इस दौरान पार्षद नीरज गुप्ता , राजेश गोंड , डॉ. शैलेष पांडेय , वंदना सिंह, अरुण पटेल , दीप द्विवेदी , सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल