आनंद ने ग्रामीणों को बागवानी के लिए जागरूक करने का लिया प्रण
पौड़ी गढ़वाल, 18 अगस्त (हि.स.)। पौड़ी के कोट ब्लाक के पंवाई के आनंद सिंह नेगी ने अब क्षेत्र के ग्रामीणों को बागवानी के प्रति जागरूक करने की पहल की है। उन्होंने क्षेत्र में ग्रामीणों को वि​भिन्न प्रजाति के फलदार पौधों को वितरित करने का अ​भियान चलाया है।
आनंद नेगी ग्रामीणों को फलदार पौधा वितरित करते


पौड़ी गढ़वाल, 18 अगस्त (हि.स.)। पौड़ी के कोट ब्लाक के पंवाई के आनंद सिंह नेगी ने अब क्षेत्र के ग्रामीणों को बागवानी के प्रति जागरूक करने की पहल की है। उन्होंने क्षेत्र में ग्रामीणों को वि​भिन्न प्रजाति के फलदार पौधों को वितरित करने का अ​भियान चलाया है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को बागवानी के साथ ही क्षेत्र को हरा भरा करने के लिए फलदार पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

सोमवार को कोट ब्लाक के क्वीराली गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि इस मुहिम में सभी को सहयोग करने की जरूरत है। कहा कि एक पेड़ 10 पुत्रों के बराबर है। जहां आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रही है।

ऐसे में यह पहल पर्यावरण की दृ​ष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इस दौरान कोट ब्लाक के नवनिर्वाचित प्रमुख गणेश कोहली ने इस मुहिम की सराहना की। आनंद सिंह नेगी ने बताया कि अभियान के तहत कोट ब्लाक के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को 2200 आंवला, आम, अमरूद, संतरा आदि के फलदार पौधे वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर कोट ब्लाक के कनिष्ठ प्रमुख अनिल गुसांई, धर्मवीर नेगी, हिम्मत नेगी, क्रांति किशोर नेगी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह