Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा रायगढ़ जिले के विकासखण्ड रायगढ़ अंतर्गत माण्ड नदी पर बायंग एनीकट कम काजवे निर्माण कार्य हेतु सैंतीस करोड़ निन्यानवे लाख तैतीस हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
यह योजना निस्तारी, भू-जल संवर्धन एवं आवागमन सुविधा के साथ-साथ 100 हेक्टेयर क्षेत्र (50 हेक्टेयर खरीफ एवं 50 हेक्टेयर रबी) में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस हेतु सोलर संयंत्र एवं पाइपलाइन प्रणाली स्थापित की जाएगी, जिसका संचालन एवं संधारण हितग्राही कृषकों की संस्था द्वारा स्वयं के संसाधनों से किया जाएगा।
वित्त विभाग द्वारा योजना पर व्यय हेतु सहमति प्रदान की गई है। निर्माण कार्य समय सीमा में, उच्च गुणवत्ता के साथ एवं शासकीय नियमों/निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए किया जाएगा। निविदा प्रक्रिया पारदर्शी एवं प्रतिस्पर्धात्मक होगी तथा कार्य के लिए आवश्यक तकनीकी स्वीकृति, ड्रॉइंग-डिजाइन अनुमोदन एवं भूमि उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
निर्माण कार्य से स्थानीय कृषकों को सिंचाई की सुविधा मिलने के साथ ही क्षेत्र में जल संरक्षण एवं आवागमन सुविधा में वृद्धि होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल