Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 18 अगस्त (हि.स.)। सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि डबवाली में 24 अगस्त को आयोजित होने वाली यूथ मैराथन नशे के खिलाफ जन जागरूकता की कड़ी में महत्वपूर्ण अभियान है। मैराथन के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तय समय में कार्य पूर्ण करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। यहीं नहीं यूथ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को प्रेरित करें ताकि नशे के खिलाफ इस अभियान में एक बड़ी सामूहिक जनभागीदारी सुनिश्चित हो और आमजन के बीच स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने की प्रेरणा मिले। एडीसी सोमवार को डबवाली यूथ मैराथन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यूथ मैराथन के आयोजन स्थल व मैराथन रूट पर पेयजल, एंबुलेंस, बिजली, साफ-सफाई जैसी व्यवस्था समय रहते पुख्ता की जाए, ताकि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा उन्होंने मंच, परिवहन व सुरक्षा व्यवस्था पर भी अधिकारियों से विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि मैराथन से संबंधित जो भी कार्य दिया गया है, अधिकारी उसको पूरी निष्ठा के साथ पूरा करे, ताकि एक सफल मैराथन के आयोजन के साथ नशा के खिलाफ प्रभावी जागरूकता का संदेश समाज में दिया जा सके। उन्होंने कहा कि यूथ मैराथन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा सकता है। अबतक 37 हजार से ज्यादा प्रतिभागी पंजीकरण कर चुके हैं। यूथ मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टीशर्ट भी दी जाएगी।
यूथ मैराथन में विभिन्न आयु वर्गों के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों को छह लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरुष व महिला विजेताओं को अलग-अलग नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। ओवरऑल श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50 हजार, द्वितीय स्थान को 37,500 और तृतीय स्थान को 25,000 का नकद इनाम मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma