विद्यालय से 40 बोरी चावल चोरी,जांच में जुटी पुलिस
पूर्वी चंपारण,18 अगस्त (हि.स.)।जिले के कोटवा थानाक्षेत्र के राजापुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने मध्याह्न भोजन के लिए रखे 40 बोरी चावल की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद सोमवार को जैसे ही विद्याल
स्कूल के टूटे ताले


पूर्वी चंपारण,18 अगस्त (हि.स.)।जिले के कोटवा थानाक्षेत्र के राजापुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने मध्याह्न भोजन के लिए रखे 40 बोरी चावल की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद सोमवार को जैसे ही विद्यालय खुला तो चावल के गोदाम का ताला टूटा हुआ था।जब दरवाजा खोल कर देखा गया तो चावल गायब था।प्रधानाध्यापक ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी , सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जांच की।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुड्डी कुमारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है।अपने आवेदन में प्रधानाध्यापक ने बताया है कि अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर 40 बोरी चावल की चोरी कर ली गई है। वही प्रधानाध्यापिका थाना में थानाध्यक्ष के इंतजार में आवेदन देने के लिए घंटों बैठी रही ।

मामले में थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध है। विद्यालय में नाइट गार्ड नियुक्त है फिर उसके रहते चोरी कैसे हुई? नाइट गार्ड की भूमिका की जांच की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार