Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 18 अगस्त (हि.स.)। सोनप्रयाग से बाबा केदार के दर्शनों के लिए शाम 6 बजे तक दो हजार श्रद्धालुओं ने धाम के लिए प्रस्थान किया। वहीं, बाबा केदार के दर्शन कर 800 यात्री वापस लौटे। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में यात्रियों को धाम के लिए भेजा गया। पैदल मार्ग पर यात्रियों की निरंतर मॉनिटरिंग की गई। उधर, धाम में भी रौनक रही। इस वर्ष 2 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में अभी तक 14 लाख 58 हजार से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं।
सोमवार को मौसम में सुधार होने पर सुबह 6 से प्रशासन और पुलिस की निगरानी में यात्री धाम के लिए भेजे गये। इस दौरान छौड़ी, चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, लिनचोली में यात्रियों को सुरक्षित धाम भेजा गया। सोनप्रयाग कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि शाम 6 बजे तक सोनप्रयाग से केदारनाथ तक कुल 2000 यात्री भेजे गये। वहीं, बाबा केदार के दर्शन कर शाम 6 बजे तक 800 यात्री वापस लौटे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति