Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हल्द्वानी, 17 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला की कार्यकारिणी की बैठक गांव में एक निजी आवास के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में कल 18 अगस्त से बागजाला गांव में होने जा रहे अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी की समीक्षा की गई।
तय किया गया कि अनिश्चितकालीन धरने के बाद भी यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इसी क्रम में क्रमिक अनशन और तत्पश्चात आमरण अनशन की ओर बढ़ा जायेगा। गौरतलब है कि अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में बागजाला गांव की जनता की पेयजल, सड़क, विकास कार्यों और निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, जल जीवन मिशन योजना को शुरू करने, मालिकाना अधिकार देने, पंचायत प्रतिनिधि चुनने के अधिकार को बहाल करने जैसी मूलभूत नागरिक सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले वर्ष नवंबर माह से संघर्षरत है लेकिन राज्य की भाजपा सरकार की घोर उपेक्षा और उदासीनता बनी हुई है। अब जनता को अनिश्चितकालीन आंदोलन को बाध्य होना पड़ा है।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि, बागजाला वासी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार बागजाला समेत राज्य के तमाम क्षेत्रों में गरीबों के आवास उजाड़ने पर आमादा है।
किसान महासभा बागजाला सचिव वेद प्रकाश ने कहा कि, बागजाला की जनता अपनी संविधान सम्मत मांगो के लिए लड़ रही है। गरीबी की हालात में जिन जमीनों पर दशकों पूर्व से लोग बस चुके हैं उन जमीनों को पक्का करके लोगों को मालिकाना दिया जाए यही न्याय का तकाजा है।
भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय कहा कि, इस राज्य के मुख्यमंत्री पहाड़ से लेकर मैदान तक गरीब जनता को जमीनों से बेदखल करने का काम कर रहे हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि जसबू मंदिर के पास, बागजाला गांव में कल 18 अगस्त सुबह 10 बजे से शुरू होने वाला अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक बागजाला गांव की समस्याओं का समाधान नहीं होता।
बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश, डॉ कैलाश पाण्डेय, प्रेम सिंह नयाल, दीवान सिंह बर्गली, चन्दन सिंह मटियाली, दौलतसिंह कुंजवाल, रईस अहमद, कांता, हरक सिंह बिष्ट, नसीम, अनीता, उषा वर्मा, सुनीता, दीपिका तिवारी, बिमला तिवारी, पावती, हेमा देवी, नैन सिंह, अम्बा दत्त, हेमू पाण्डे, सुरेन्द्र सिंह नेगी, विक्की नेगी, गिरीश भट्ट आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता